बीते रविवार को हुई तेज बारिश की वजह से पीपना-मनहेत-डंगूला ग्रामीण सड़क पर मलबा आने से यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। इससे इस सड़क से जुड़े ग्रामीण क्षेत्रों के निवासियों को आवागमन में खासी दिक्कत हो रही है। दूसरी ओर, नगर और आसपास के इलाकों में सुबह से रुक-रुककर बारिश जारी है। मौसम विभाग के अनुसार, अभी भी आसमान में घने बादल छाए हुए हैं, जिससे बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है।
