अल्मोड़ा प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के बैनर के तले आज विभिन्न संगठनों ने आज चौहानपाटा में धरना प्रदर्शन किया । कहा कि अगर एक सप्ताह के भीतर कार्य नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन करने में बाध्य होंगे .तहसीलदार के माध्यम से मुख्यमंत्री के लिए ज्ञापन सौंपा। और कहा कि अल्मोड़ा के राष्ट्रीय राजमार्ग की क्वारब पुल के पास हालत बहुत खतरनाक हो चुकी है कभी भी बहुत बड़ी आपदा या दुर्घटना घट सकती है एक महीने से ज्यादा का समय हो गया है सरकार और जिला प्रशाशन द्वारा कोई भी उचित कदम उस राजमार्ग को सही करने के लिए नहीं उठाया गया है, और न ही कोई दूसरा विकल्प खोजा गया है,अपनी जिम्मेदारियों से बचने के लिए जिला प्रशासन द्वारा मार्ग को बार बार बंद कर दिया जा रहा है जिससे पूरे अल्मोड़ा बागेश्वर पिथौरागढ़ का टूरिज्म ट्रांसपोर्ट व्यापार प्रभावित हो गया है, दूसरा विकल्प मै अल्मोड़ा डोबा काकड़ीघाट मोटर मार्ग को सही किया जाना चाहिए, ,पर किसी भी ओर ध्यान न देकर मार्ग को बार बार बंद कर दिया जा रहा है अल्मोड़ा क्वारब राज मार्ग अल्मोड़ा बागेश्वर जिले की लाइफ लाइन है , रानीखेत और लमगड़ा को न देखकर अल्मोड़ा डोबा काकड़ीघाट मार्ग को सही किया जाय और एक क्वारब के पास एक फुट ओवर ब्रिज बनाया जाय, जिससे अल्मोड़ा बागेश्वर की आवागमन की व्यस्था थोड़ा बहुत चलती रहे, जो प्रशाशन द्वारा पहले ही कर दिया जाना चाहिए था सरकार और प्रशाशन की लापरवाही को देखते हुए प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल द्वारा सभी संगठनों के साथ धरने मै बैठने का निर्णय लिया गया है और धरने मै यह भी निर्णय लिया गया कि अगर शीघ्र अति शीघ्र सात दिन के अंदर कार्य शुरू नहीं किया जाता है, और बिना कार्य शुरू किए अगर बार बार रोड बंद कर दी जायेगी तो प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल अल्मोड़ा समस्त संगठनों को लेकर अल्मोड़ा जिले की समस्त ग्रामीण इकाइयों और टैक्सी यूनियन, होटल एसोसिएशन, ट्रक यूनियन, ट्रांसपोर्ट यूनियन को लेकर उत्तराखंड सरकार और जिला प्रशाशन के खिलाफ बंद करने के लिए बाध्य होगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी