उत्तराखंड शासन के पर्यटन सचिव धीराज सिंह गर्ब्याल ने मंगलवार को प्राचीन जागेश्वर धाम का दौरा कर चल रहे विकास एवं निर्माण कार्यों की स्थिति का विस्तृत निरीक्षण किया। मास्टर प्लान की समीक्षा करते हुए उन्होंने कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता में किसी प्रकार की लापरवाही न हो और कार्य की गति को और तेज़ किया जाए। उन्होंने कहा कि जागेश्वर धाम की ऐतिहासिक और धार्मिक महत्ता विश्वभर में प्रसिद्ध है और यहां विकसित हो रहे प्रकल्पों से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पर्यटन को नई पहचान मिलेगी।निरीक्षण के दौरान सचिव गर्ब्याल ने मंदिर समिति के पदाधिकारियों और स्थानीय निवासियों से भी मुलाकात की। उन्होंने उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना और आश्वासन दिया कि विकास कार्यों में सभी हितधारकों के सुझावों व आवश्यकताओं को प्राथमिकता दी जाएगी, ताकि स्थानीय जनता को सीधे लाभ मिल सके। इस अवसर पर डीटीडीओ प्रकाश खत्री, तहसीलदार बरखा जलाल, मंदिर समिति के पदाधिकारी, विभागीय अधिकारी और क्षेत्र के सम्मानित नागरिक उपस्थित रहे।
