अल्मोड़ा जिले के सोबन सिंह जीना राजकीय आयुर्विज्ञान एवं शोध संस्थान में आज दिनांक 28 जून शुक्रवार को उत्तराखण्ड मेडिकल कॉउसिल की ओर से अकादमिक सत्र 2024-25 हेतु फॉरन मेडिकल ग्रेजुएट (FMG) छात्र-छात्राओं की संस्थान को आवंटित 60 सीटों में से 47 सीटों पर इर्न्टर्नशिप के लिए FMG छात्र-छात्राओं ने प्रवेश लिया। इस प्रवेश प्रक्रिया के कुशल सम्पादन के लिए संस्थान द्वारा गठित समिति में से डॉ. प्रित इन्दर सिंह, असिस्टेन्ट प्रोफेसर, फॉरेन्सिक मेडिसन विभाग एवं डॉ. विक्रम सिंह धपोला, असिस्टेन्ट प्रोफेसर, फॉर्माकोलॉजी विभाग द्वारा छात्र-छात्राओं के शैक्षणिक प्रमाण पत्रों का सत्यापन किया गया। जानकारी के लिए बता दे की प्रवेश की अन्तिम तिथि 29 जून, 2024 है। प्रवेश हेतु देश के विभिन्न राज्यों उत्तरप्रदेश, हिमाचलप्रदेश, पंजाब, हरियाणा, गुजरात, असम, आदि राज्यों के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रवेश लिया गया है। इन छात्र-छात्राओं द्वारा एमबीबीएस की शिक्षा कजाकिस्तान, रसिया, यूक्रेन, चीन, बांग्लादेश, आदि देशों से उत्तीर्ण कर एक साल के इर्न्टनशिप हेतु संस्थान में प्रवेश लिया गया है। संस्थान में पूर्व से 24 छात्र-छात्राओं द्वारा फॉरन मेडिकल ग्रेजुएट (FMG) इर्टनशिप की जा रही है।