अल्मोड़ा: नुक्कड़ नाटक प्रभारी विधानसभा अजय वर्मा व्यापार मंडल अध्यक्ष पूर्व अध्यक्ष व्यापार मंडल भैरव गोस्वामी ,अनु भोज ने आज ,कोसी , कठपुटीया ,शीतला खेत सांगा निवास खत्याडी ,कर्बला, पुलिस लाइन , धारानोला, चीना खान , एनटीडी, नुक्कड नाटक कर सरकार की योजनाओं के बारे में बताया और नुक्कड़ नाटक कर मोदी सरकार की 10 वर्षों की उपलब्धि के बारे में जनता को बताया। अजय वर्मा कहा कि केंद्र सरकार की तमाम योजनाओं का लाभ जनता को मिला है, जिससे जनता मे मोदी मोदी के प्रति विश्वास बड़ा है केंद्र सरकार के द्वारा सम्पूर्ण स्वच्छता अभियान,जल जीवन मिशन के तहत हर घर में नल जल, उज्जवला गैस बी.पी.एल परिवारों के लिए साल में तीन सिलेंडर मुफ्त, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मुफ्त में राशन देने का काम किया है। कोरोना काल में कोरोना का टीका मुफ्त ,प्रधानमंत्री सूर्य योजना जिसके तहत सोलर से अपने घर में मुफ्त बिजली तथा अतिरिक्त बिजली दुसरो के घरों में देकर लाभार्थियों को अतिरिक्त आमदनी देने का काम किया है। किसान सम्मान निधि के तहत प्रत्येक वर्ष पात्र लोगों को ₹6000 की नगद धनराशि लाभार्थियों के खाते में डालकर किसानों के लिए बड़ी़ राहत का काम किया है। प्रधानमंत्री स्वास्थ्य योजना के तहत जैसे अनेक योजनाएं जनता के लिए-जनता के द्वारा चुनी सरकार- जनता को समर्पित सरकार ने पूरे प्रदेश ही नही अपितु देश में धामी सरकार ने एक नजीर पेश की हैं। नुकड़ कार्यकर्म में अजय वर्मा , भैरव गोस्वामी ,लोकेश कालाकोटी, मनीष बिष्ट, कुंदन बिस्ट,सुंदर मटियानी आदि lलोग थे ।