उत्तराखंड साइकिलिस्ट संस्था ने पर्यटन को नई ऊंचाई और कारोबार को गति हेतुसरकार से की अपील है कि जिले में साइकिलिंग रूट विकसित किए जाएं। अल्मोड़ा के चितई, पेटशाल कफड़खान, कसारदेवी, शीतलाखेत, कपलेश्वर, जलना क्षेत्र के मार्ग पर साइकिलिंग की काफी संभावनाएं हैं। लेकिन इन मार्गों की जानकारी कुछ ही लोगों को है। साइकिलिंग के लिए ट्रैक विकसित न होने से इसे बढ़ावा नहीं मिल पा रहा है। माल रोड स्थित हाई एडवेंचर टूरिस्ट इन्फॉरमेशन और उत्तराखंड साइकिलिस्ट के संस्थापक भरत साह काफी लंबे समय से साइकिलिंग करते आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि जिले में इसके लिए ट्रैक विकसित नहीं हैं। उन्होंने सरकार से अपील की है कि इन्हें विकसित किया जाएगा तो उत्तराखंड के अलावा बाहरी स्थानों से भी साइकिलिस्ट यहां पहुंचेंगे। जिससेजिले के पर्यटन को नई ऊंचाई और कारोबार को गति मिलेगी।
