अल्मोड़ा। एसएसपी देवेंद्र पींचा के निर्देश पर पुलिस ने यातायात नियमों के उल्लंघन के खिलाफ विशेष अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान तेज रफ्तार, बिना हेलमेट और ओवरलोडिंग करते पकड़े गए 78 वाहन चालकों के चालान काटे गए। इनमें 63 कार्रवाई मोटर वाहन अधिनियम के तहत और 15 पुलिस अधिनियम के अंतर्गत हुई। एसएसपी ने लोगों से अपील की है कि सुरक्षित यात्रा के लिए यातायात नियमों का पालन करें और वाहन केवल पार्किंग स्थलों पर ही खड़े करें।
