अल्मोड़ा जिले के बिनसर अभयारण्य क्षेत्र से सटे डोटियालगांव, भेटुली, सुनौली, कुमसाऊं व अन्य गांवों में इन दिनों बाघ की दस्तक से इलाके के ग्रामीणों में खौफ का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों ने जागेश्वर के रेंजर के माध्यम से प्रमुख वन संरक्षक और प्रभागीय वनाधिकारी को ज्ञापन भेज बाघ को पकड़ने की मांग उठाई है। ग्रामीणों ने कहा कि अभयारण्य प्रशासन बाघ के कार्बेट टाइगर रिजर्व क्षेत्र से यहां आने की बात कर रहा है लेकिन ग्रामीण इसे मानने को तैयार नहीं हैं। ग्रामीणों को आशंका है कि बाघ को किसी अन्य क्षेत्र से लाकर यहां छोड़ा गया है। जंगली जानवरों के आतंक के कारण जहां बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं वहीं महिलाएं जंगलों से चारा लाने में असुरक्षित महसूस कर रही हैं। ज्ञापन देने वालों में रेखा नगरकोटी, तारा नगरकोटी, ईश्वर जोशी, गोविंदी देवी, प्रेमा देवी, देवकी देवी, रेवती देवी, सीमा देवी, नीमा, पुष्पा, पूरन सिह, हेमंत कुमार आदि हैं।