अल्मोड़ा जिले से जुडी एक बड़ी खबर सामने आ रही है उत्तराखंड राज्य के तराई इलाकों दिखने वाला बाघ पहली बार अल्मोड़ा जिले में स्थित छह हजार फुट की ऊंचाई पर जागेश्वर धाम के पास बांज-बुरांश के जंगलों से घिरे शौकियाथल के जंगल में क्षेत्र में पहली बार बाघ दिखा है। बाघ दिखने से स्थानीय लोगों के साथ वन्यजीव विशेषज्ञ भी हैरत में हैं। कॉर्बेट पार्क से सटे अल्मोड़ा जिले के मोहान क्षेत्र में कभी-कभार बाघ नजर आ जाते हैं लेकिन इनका अब तक इससे ऊपर चढ़ना नहीं हुआ।
