अल्मोड़ा: टाइगर ग्रुप द्वारा आज सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो जगत सिंह बिष्ट को विवि के एक सेमेस्टर पीछे होने के कारण, विद्यार्थियों के भविष्य से हो रहे खिलवाड़ को लेकर ज्ञापन सौंपा गया।
खामियाजा आने वाले समय में विद्यार्थियों को भुगतना पड़ेगा
ज्ञापन में कहा गया कि वर्तमान समय में एसएसजे विवि अन्य विवि की तुलना में एक सेमेस्टर पीछे चल रहा है। जिसका खामियाजा आने वाले समय में विद्यार्थियों को उठाना पड़ेगा, क्योंकि इसके कारण बाहर जाने वाले विद्यार्थियों का कहीं प्रवेश नहीं हो पायेगा। जब अन्य जगहों के प्रवेश हेतु परीक्षा हो रही होगी तो एसएसजे के विद्यार्थी यहाँ का सेमेस्टर पीछे होने के कारण वहाँ की परीक्षा हो नहीं दे पायेंगे और ना ही कहीं जा पायेंगे।
छात्र हितों के साथ सीधा खिलवाड़
ज्ञापन में टाइगर ग्रुप द्वारा कहा गया कि यह सरासर नाइंसाफी और छात्र हितों के साथ सीधा खिलवाड़ है। विवि द्वारा विद्यार्थियों के भविष्य के विषय में और अपने एक सेमेस्टर पीछे चलने के विषय में ध्यान दिया जाना चाहिए था लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि पूर्व के प्रशासन ने छात्र हितों को ताक पर रख दिया, उनके द्वारा यदि विद्यार्थियों के भविष्य के विषय में सोचा जाता तो शायद आज यह हालात ना होते। आज हालात ऐसे हो चुके हैं कि विद्यार्थी इस समस्या के कारण मानसिक रूप से काफी अधिक दबाव महसूस कर रहे हैं।
जल्द समाधान नहीं होने पर उग्र आंदोलन की दी चेतावनी
टाइगर ग्रुप द्वारा कहा गया कि विवि को छात्र समुदाय की इस गंभीर समस्या का लिखित संज्ञान करा दिया गया है। अब हालात विकराल हो चुके हैं और छात्र समुदाय इसका त्वरित समाधान चाहता है ताकि विद्यार्थी कहीं दूसरी जगह प्रवेश लेने से और परीक्षा (अन्यत्र) देने से संचित ना रहें। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने यदि जल्द से जल्द समस्या का समाधान नहीं किया, तो छात्र समुदाय एक बड़े आंदोलन हेतु बाध्य होगा और इसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
यह लोग रहे मौजूद
ज्ञापन देने वालों में आशीष जोशी, टाइगर ग्रुप अध्यक्ष राहुल धामी, उपाध्यक्ष श्वेता शर्मा , हिमांशी बिष्ट उपसचिव, शिवानी बिष्ट कोषाध्यक्ष, सोनी जोशी उपसचिव, गरिमा जोशी बैठक प्रमुख, लता राजकमल जोशी उपसचिव, सचिन मीडिया प्रभारी, भूप्पी कोरंगा छात्र नेता, आशीष बिष्ट, वैशाली बिष्ट सचिव, वंशिका नेगी उपाध्यक्ष आदि शामिल रहे।