अल्मोड़ा के टम्टा मोहल्ले निवासी एक महिला ने एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया है। पहले महिला व परिजन गर्भपात के इच्छुक थे, ड्रॉक्टर की काउंसलिंग के बाद वह प्रसव के लिए तैयार होगी। महिला की गंभीर हालत को देखते हुए प्रसव सिजेरियन करवाना पड़ा। प्रसव के बाद महिला ने तीन नवजात बच्चों को जन्म दिया ,तीनों बच्चे स्वस्थ हैं।
काम आई डॉक्टरों की सलाह
माया टम्टा को गर्भ धारण के बाद हुई जांच में गर्भ में तीन भ्रूण होने की बात पता चली। जिसके बाद महिला व उसके परिजन घबरा गए। उन्होंने गर्भपात कराने की इच्छा जताई लेकिन, मेडिकल कॉलेज के महिला रोग विभाग की असिस्टेंट प्रो. डॉ. श्वेता ने उन्हें सफल प्रसव का भरोसा दिलाया। जिसके बाद उन्होंने अपना निर्णय बदल दिया। जिसके बाद से उक्त महिला लगातार डॉक्टरों की निगरानी में रही । चिकित्सकों ने उनका सिजेरियन प्रसव कराया। महिला ने 03 बेटों को जन्म दिया। तीनों बच्चे और मां स्वस्थ बताएं जा रहे हैं।