अल्मोड़ा: विवेकानन्द इण्टर कॉलेज अल्मोड़ा में हुए एक सम्मान समारोह में विद्यालय के पूर्व छात्रों का प्रधानाचार्य मोहन सिंह रावल ने सम्मान किया। विवेकानन्द इ० का० रानीधारा,अल्मोड़ा के छात्र रहे बख्शीखोला निवासी कान्हा जोशी ने संघ लोक सेवा आयोग की सीएपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती परीक्षा पास कर देश भर में 16वाँ स्थान प्राप्त कर प्रदेश, जिला व स्कूल का मान बढ़ाया है। उनकी इस कामयाबी से स्कूल में खुशी का माहौल है।
बचपन से मेधावी रहे कान्हा
बचपन से ही मेधावी छात्र रहे कान्हा जोशी ने वर्ष 2013 में विवेकानन्द इ० का० रानीधारा अल्मोड़ा से हाईस्कूल की परीक्षा पास कर प्रदेश वरीयता सूची में 7वाँ स्थान प्राप्त कर स्कूल को गौरवान्वित किया था। वर्ष 2015 में उन्होंने इन्टरमीडिएट की परीक्षा भी विवेकानन्द इ० का० रानीधारा से ससम्मान श्रेणी में पास कर स्कूल को फिर गौरवान्वित किया। इसके बाद कान्हा जोशी ने पन्तनगर विश्वविधालय से बीटेक की पढ़ाई पूरी की। तत्पश्चात वे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुट गए और अपने तीसरे प्रयास में उन्होंने यह मुकाम हासिल किया। कान्हा के पिता किशन चन्द्र जोशी उद्यान विभाग से सेवानिवृत है। एवं माता प्रेमा जोशी ग्रहणी हैं।
पहले ही प्रयास में पास की JAM परीक्षा
वहीं दूसरी ओर विवेकानन्द इण्टर कॉलेज रानीधारा अल्मोडा के दो अन्य मेधावी छात्र दीपाकोट,चौखुटिया निवासी गालब जोशी व गणाई गंगोली निवासी पार्थ जोशी हाल निवासी कपीना अल्मोड़ा ने JAM ( joint Admission Test for masters ) की परीक्षा अपने पहले ही प्रयास में पास कर देश भर में क्रमशः 52 वाँ व 87 वीं रैंक प्राप्त कर IIT हेतु चयनित हो गए हैं। गालब अब देश की नामी इंजीनियरिंग संस्थान IIT Kanpur व पार्थ जोशी IIT Delhi से physics से Msc करेंगे। गालब व पार्थ इससे पूर्व भी विवेकानन्द इण्टर कॉलेज रानीधारा से पढ़ते हुए हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट परीक्षा में प्रदेश वरीयता सूची में क्रमशः 6वीं व 13वीं रैंक प्राप्त कर सुर्खिया बटोर चुके हैं।
छात्रों की उपलब्धि पर हर्ष जताते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की
गालब के पिता विद्या चन्द्र जोशी प्रतिष्ठित व्यवसायी व माता गीता जोशी महिला डेरी में संगणक का कार्य करती हैं। पार्थ जोशी के पिता डाँ. हरीश जोशी जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान अल्मोड़ा में वरिष्ट प्रवक्ता है तथा माता अंजू जोशी राजकीय प्राथमिक विद्यालय लोहना में अध्यापिका हैं। पूर्व छात्रों की इस उपलब्धि पर विद्यालय परिवार सहित प्रबन्धक प्रो॰ एन एस . भण्डारी, कोषाध्यक्ष अरुण वर्मा ने छात्रों की उपलब्धि पर हर्ष जताते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।