
अल्मोड़ा-सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में लोगों की आस्था के केन्द्र लक्ष्मेश्वर स्थित खुटकुनी भैरव मंदिर के अज्ञात चोरों ने रात्री में मंदिर में धाबा बोल दिया मंदिर में रखे दानपात्र में धनराशि उठा ले गए । चोरी की सूचना पर मौके पर पहुंचे स्थानीय पार्षद अमित साह मोनू ने इसकी सूचना पुलिस को दी।मौके पर पुलिस कर्मी सतीश कुमार सूरज गोस्वामी पहुंच कर छानबीन शुरू कर दी है। स्थानीय पार्षद अमित साह ने मांग की है कि घटना में लिप्त अभियुक्तों को तत्काल पकड़ा जाए।साथ ही क्षेत्र के पार्षद अभिषेक जोशी ने इस तरह की घटनाएं रोकने के लिए इलाके में सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग भी की है।पार्षद अमित साह मोनू का कहना है कि क्षेत्र में इस तरह की घटनाएं समाज के लिए दुर्भाग्यपूर्ण हैं।ऐसी घटनाओं में लिप्त चोरों की धड़पकड़ होना बेहद आवश्यक है।साथ ही उन्होंने कहा कि नशे की गिरफ्त में फंसे युवक भी इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।लगातार क्षेत्र में पुलिस की गश्त होनी चाहिए और ऐसे अवांछित और नशाखोर संदिग्धों पर कार्यवाही होनी चाहिए। यहां पर भाजपा नगर अध्यक्ष विनीत बिष्ट पार्षद अभिषेक जोशी आदि लोग रहे