अल्मोड़ा नगर के धारानौला क्षेत्र में स्थित नैनीताल मोटर्स मारुति वर्कशाप का चोरों ने ताला तोड़ तिजोरी के लॉकर से करीब 65 हजार की नकदी उड़ा ली हैं। जगदीश सिंह बोरा वर्क मैनेजर नैनीताल मोटर्स मारुति वर्कशाप धारानौला अल्मोड़ा ने पुलिस को इस बारे में तहरीर दी। जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है। उन्होंने बताया कि नौ मई को शाम करीब 6 बजकर 30 मिनट पर शोरुम बंद कर वह और अन्य लोग अपने-अपने घरों को चले गए थे। अगले दिन 9 बजकर 30 मिनट पर मारुति शोरुम खोला। भीतर पहुंचे तो देखा कि केबिन के अंदर बनी दो तिजोरी जिसमें एक लकड़ी व एक लोहे की अलमारी के लॉकर के लॉक टूटे थे। ज्योति बोरा व मोहन कैड़ा ने अपने अपने लॉकर को चेक किया तो उसमें रखे सारे पैसे नहीं थे। जब दोनों ने अपने लॉकर का हिसाब लगाया तो उसमें से दोनों के मिलाकर कुल 65000 रुपये गायब थे। काफी खोजने के बाद शोरूम में चोरी करने वालों का कुछ पता नहीं चल पाया। शोरूम का ताला तोड़कर चोरी करने वाले अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध शिकायत दर्ज करने गुहार लगाई। कोतवाल योगेश चंद्र उपाध्याय ने बताया कि केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।
