अल्मोड़ा । सोबन सिंह जीना परिसर के छात्रों के लिए राहत की खबर है। अब उन्हें फीस जमा करने के लिए लाइन में नहीं लगना पड़ेगा। एसएसजे प्रबंधन ने फीस जमा करने के लिए ऑनलाइन सेवा शुरू कर दी है।
एसएसजे परिसर अल्मोड़ा में करीब छह हजार छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। इस वर्ष स्नातक के लिए 2300 से अधिक छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया है। इन छात्रों को परिसर में एक ही फीस काउंटर होने से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। छात्रों को लाइन में खड़े होकर अपनी बारी के लिए घंटों इंतजार करना पड़ रहा था। खासतौर पर वाणिज्य संकाय और विधि संकाय के विद्यार्थियों को काउंटर की दूरी ज्यादा होने अधिक परेशानी झेलनी पड़ रही थी। इससे उनकी पढ़ाई भी प्रभावित हो रही थी । समस्या के समाधान के लिए छात्र बीते कुछ समय से प्रबंधन से मांग कर रहे थे। एसएसजे के अधिष्ठाता छात्र परिषद प्रो. प्रवीण सिंह बिष्ट ने बताया कि प्रवेश शुल्क ऑनलाइन जमा करने की सुविधा शुरू हो गई है। अब छात्र घर बैठे भी प्रवेश शुल्क जमा कर सकते हैं।