रानीखेत: किलकोट के जंगल से एक बुजुर्ग का क्षत-विक्षत शव मिलने से हड़कंप मच गया। बुजुर्ग 24 मई से लापता बताए जा रहे थे। आशंका जताई जा रही है कि तेंदुएं के हमले में बुजुर्ग की मौत हुई होगी।
कालू सैय्यद बाबा की मजार पर उर्स देखने गए थे
जानकारी के मुताबिक कुछ दिन पहले नगर निवासी गुलाम मुस्तफा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनके 75 वर्षीय भाई गुलाम नबी पुत्र स्व. मोहम्मद 24 मई को कालू सैय्यद बाबा की मजार पर उर्स देखने गए थे। जिसके बाद वह घर नहीं लौटे। संभावित स्थानों में खोजबीन के बाद भी उनका कुछ पता नहीं चला।
तेंदुए के हमले की आशंका जताई
बृहस्पतिवार को किलकोट के जंगल में बकरी चराने गए एक व्यक्ति ने वहां खाई में क्षत-विक्षत शव होने की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को खाई से निकाला। शव की पहचान लापता गुलाम नबी के रूप में हुई। ग्रामीणों समेत रेंजर तापस मिश्रा ने भी तेंदुए के हमले की आशंका जताई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।