अल्मोड़ा: विश्वनाथ क्षेत्र में युवक-युवती के डूबने से हड़कंप मच गया। दोनों दोपहर करीब 2 बजे से गायब बताए जा रहे थे। एसडीआरएफ की टीम ने रात्रि 3 बजे तक चले रेस्क्यू अभियान में कड़ी मशक्कत के बाद दोनों के शव बरामद किए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए कब्जे में ले लिया है।
रात्रि के घनघोर अंधेरे में कड़ी मशक्कत के बाद शव बरामद

जानकारी के मुताबिक ग्राम बख़ निवासी आदित्य उम्र 16 वर्ष और भावना उम्र 17 वर्ष का दोपहर 2 बजे से कुछ पता नहीं चल रहा था। जिसके बाद रात्रि 10 बजे पुलिस चौकी धारानौला द्वारा एसडीआरएफ को जानकारी दी गई। जिसके बाद रेस्क्यू टीम से उप निरीक्षक राजेश जोशी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।

जहां एसडीआरएफ टीम द्वारा रात्रि के घनघोर अंधेरे में कड़ी मशक्कत करते हुए करीब 12 बजे युवती का शव बरामद किया गया। जिसके बाद रात्रि 3 बजे एसडीआरएफ ने बिना हार माने घने अंधेरे में रेस्क्यू अभियान चला युवक का शव बरामद किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए कब्जे में ले लिया है।
