अल्मोड़ा के सोबन सिंह जीना परिसर के छात्रावास में नए साल के जश्न के दौरान यहां के छात्रों और कुछ अन्य स्थानीय युवकों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस पूरी घटना में दो छात्रों को चोट आई, जिनको बेस अस्पताल ले जा कर उपचार करवाया गया। जानकारी के अनुसार, लोअर मालरोड स्थित सोबान सिंह जीना परिसर के छात्रावास में 31 दिसंबर रविवार देर रात नए साल का जश्न चल रहा था। तभी इस बीच कुछ स्थानीय युवक छात्रावास में घुस गए। युवको के ऐसे अचानक छात्रावास में आने से छात्रों और स्थानीय युवको के बीच विवाद शुरू हो गया और देखते ही देखते यह विवाद मारपीट में बदल गया। घायल दो छात्रों को उपचार के बाद बेस अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। इसके बाद दोनों पक्ष कोतवाली पहुंचे। इधर, कोतवाल अरुण कुमार ने कहा कि दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया है। हुड़दंग करने और शांति व्यवस्था भंग करने पर दोनों पक्षों के खिलाफ शांतिभंग में चालान किया गया है।
