जिले में स्थित दन्या क्षेत्र के लोगों बहुत जल्द बदहाल सड़क से मुक्ति मिलने वाली है। 20 करोड़ रुपये की लागत लगा कर 25 से ज़्यादा गांवों को जोड़ने वाली दन्या-आरासलपड़ सड़क पर डामरीकरण शुरू किया जाएगा। बता दे कि दन्या-आरासलपड़ सड़क पर डामरीकरण के साथ ही भनोली-जैंती, जैंती-पिपली और चायखान-थुवासिमल सड़कों के निर्माण का शुभारंभ सांसद अजय टम्टा ने किया। उन्होंने कहा कि इसके लिए 56 करोड़ रुपये की स्वीकृत हुए हैं। हर गांव सड़क से जुड़ रहा है और बदहाल सड़कों का सुधारीकरण हो रहा है। उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा-घाट हाईवे का भी जल्द चौड़ीकरण शुरू होगा जो दोनों जिलों के विकास के लिए महत्वपूर्ण है। कहा कि अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ में 70 सड़कें स्वीकृत हुई हैं इनकी टेंडर प्रक्रिया जल्द शुरू होगी।