द्वाराहट नगर बाजार में एक बार फिर मीट की दुकानें खोले जाने की सुगबुगाहट को लेकर व्यापारी व स्थानीय जनता में रोष व्याप्त है। जिसको लेकर स्थानीय व्यापारियों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए मीट की दुकानें खोले जाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। ज्ञापन में कहा गया कि कुछ महीने पहले नगर की बाजार में मीट विक्रेताओं की दुकान के संचालन से बाज़ार में फैल रही गंदगी के चलते व्यापारियों ने एकजुट होकर आंदोलन किया गया था। इसके बाद नगर पंचायत की ओर से चौखुटिया रोड में उनके लिए लगभग 35 लाख की धनराशि खर्च कर अलग मीट बाजार बनाई गई है। जिनमें वर्तमान में दुकानें संचालित होती हैं। यदि दोबारा मुख्य बाजार में मीट बाजार संचालित हुई तो व्यापारी उग्र आंदोलन को बाध्य होगें।