अल्मोड़ा जिले में तरित किया। गर्मी बढ़ने के साथ ही पेयजल स्रोतों में पानी सूखते जा रहा है। जिससे पेयजल संकट गहरा गया है और लोगों को पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा है। जिसके चलते ग्रामीण इलाकों में पेयजल के लिए मारामारी मची हुई है। जिले के सिरसौली, जैंनी, भनलेख, नगरखान, डीनापानी, शीतलाखेत, लमगड़ा, डीनापानी, सल्ला बैंड आदि इलाकों में पेयजल समस्या रही। सूचना मिलने के बाद जल संस्थान ने प्रभावित इलाकों में पेयजल टैंकर, पिकअप वाहन भेजकर पानी वितरित किया।