अल्मोड़ा नगर की मुख्य माल रोड में लम्बे समय से पड़े गड्ढों को विभाग द्वारा नहीं भरने के खिलाफ विधायक मनोज तिवारी द्वारा प्रांतीय लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियन्ता को कड़ी फटकार लगाते हुए दो दिन के भीतर गड्ढों को भरने के आदेश दिये थे, आदेश का अनुपालन नहीं होने पर आज से होटल शिखर तिराहे में धरना प्रदर्शन का अल्टीमेटम दिया था। विधायक मनोज तिवारी की फटकार के बाद लोक निर्माण ने धरने से पूर्व ही सड़क मार्ग में डामरीकरण आरम्भ कर दिया।
जनसमस्याओं की अनदेखी होने पर विभागीय अधिकारी को बड़े आन्दोलन एंव घेराव का अंजाम भुगतना पडे़गा
सड़क मार्ग में क्षेत्र के विधायक मनोज तिवारी ने पँहुचकर विभागीय अधिकारियों को डामरीकरण की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अनेक सड़क मार्गों में गड्ढों से सड़क बदहाल हो रही हैं। लेकिन विभागीय अधिकारी आदेशों का अनुपालन नहीं कर रहे हैं और वही प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने पिछले एक वर्ष में एक दर्जन बार सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के आदेश दिये हैं। उसके बाद भी विभाग के कानों में जूँ नहीं रेंग रही हैं। जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण हैं। प्रदेश की नौकरशाही प्रदेश की सरकार के आदेशों का माखौल उडा़ रही हैं। उन्होंने कहा कि उनकी विधानसभा में अगर कोई भी विभाग एंव विभागीय अधिकारी जनसमस्याओं की अनदेखी करेगा तो उस विभाग ऒर विभागीय अधिकारी को बड़े आन्दोलन एंव घेराव का अंजाम भुगतना पडे़गा।
यह लोग रहे मौजूद
विधायक मनोज तिवारी के साथ जिला महामंत्री ( संगठन) त्रिलोचन जोशी, नगराध्यक्ष तारा चन्द्र जोशी, तारू तिवारी, पूर्व सभासद गौरव वर्मा, दानिश खान, अमन अंसारी, निजाम कुरैशी आदि मौजूद रहे।