अल्मोड़ा जिले के जागेश्वर क्षेत्र के कोटुली के पास रविवार को झाड़ियों के बीच एक नाले में अज्ञात व्यक्ति का शव मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है, लेकिन अब तक उसकी पहचान नहीं हो सकी है।पुलिस ने आसपास के इलाकों में पूछताछ की, लेकिन किसी ने भी लापता व्यक्ति की रिपोर्ट नहीं दी है। इससे आशंका जताई जा रही है कि मृतक कोई बाहरी पर्यटक हो सकता है। पुलिस की ओर से शव मिलने की सूचना अन्य स्थानों पर भी भेजी गई है, ताकि जल्द से जल्द शिनाख्त हो सके। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चलेगा। यदि तीन दिन के भीतर शव की पहचान नहीं हो पाती, तो शव का अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा।
