अल्मोड़ा संसदीय सीट पर अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत और पिथौरागढ़ जिलों के 14 विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं। जिस पर छह प्रत्याशियों के बीच मुकाबला होना है। इस बार अल्मोड़ा लोकसभा चुनाव 2024 में 60 फीसदी मतदान कराना लक्ष्य है। जिसको लेकर निर्वाचन आयोग की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। निर्वाचन आयोग ने अभियान चलाते हुए मतदाताओं को जागरूक किया है। आपको बता दे कि बीते लोकसभा चुनाव 2019 में 52 प्रतिशत मतदाताओं ने अपनी भागीदारी निभाई थी। प्रत्याशी और राजनीतिक दलों ने भी अपने पक्ष में अधिक मतदान कराने के लिए मतदाताओं को रिझाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है लेकिन चुनाव के अंतिम क्षणों में भी मतदाता चुप है। इस सीट पर पुराने रिकॉर्ड टूटकर मत प्रतिशत बढ़ेगा या इसमें कमी आएगी, यह समय बताएगा।