अल्मोड़ा जिले के जंगलों में आग लगने का सिलसिला फिर से शुरू हो गया है। स्याहीदेवी के जंगल धधकते रहे लेकिन कोई भी जिम्मेदार मौके पर नहीं पहुंच सका। देर शाम हल्की बूंदाबांदी के बाद आग बुझने से स्थानीय लोगों ने राहत महसूस की। बीते दिनों बारिश होने से जंगलों में आग लगने की घटनाओं पर लगाम लगी थी। बारिश थमते ही फिर से जंगल धधकने लगे हैं। शनिवार को स्याहीदेवी के जंगल में सुबह से ही आग लगी रही।

पूरे दिन जंगल से आग की लपटें उठतीं रहीं लेकिन कोई भी जिम्मेदार मौके पर नहीं पहुंचा। करीब एक हेक्टेयर जंगल में आग लगने से लाखों की वन संपदा जल गई। देर शाम हल्की बूंदाबांदी हुई तो आग बुझी और राहत मिली। मामले में वन विभाग आरक्षित वन क्षेत्र में आग न लगने का हवाला देकर अपनी जिम्मेदारी से बचता रहा।
