नगर में माल रोड स्थित रोडवेज स्टेशन इन दिनों नशेड़ियों का अड्डा बन चुका है। कूड़ेदान और स्टेशन परिसर में जगह जगह बिखरी शराब और बीयर की खाली बोतलें इसका प्रमाण हैं। जिनको देख कर साफ पता लगाया जा सकता है की स्टेशन नशे का अड्डा बन गया है। रोडवेज स्टेशन में शाम होते ही लोग नशे के सामान के साथ पहुंचते हैं और बेखौफ नशा करते हैं। स्टेशन में यात्रियों की सुरक्षा के कोई भी इंतजाम नहीं हैं। यात्रियों और राहगीरों की अराजक तत्वों के साथ आए दिन झड़प भी होती है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए निगम गंभीर नहीं है।