सोमेश्वर से जुडी एक बड़ी खबर सामने आ रही है यहाँ उप जिला चिकित्सालय में नवनिर्माण के चलते इसके पास से गुजर रही सोमेश्वर से कौसानी की ओर जाने वाली सड़क पर आए दिन जाम लग रहा है। इस निर्माण कार्य के चलते मलबा सड़क तक बिखरा मलबा कीचड़ में तब्दील हो गया है। जिसकी वजह से दुर्घटना का खतरा बढ़ गया है। इस मामले की जानकारी देते हुए वहाँ के स्थानीय लोगों ने बताया कि लोनिवि को बहुत बार शिकायत के बाद भी सड़क को सुधारने के लिए किसी भी तरह की गंभीरता नहीं दिखाई जा रही। मलबे से उठता धूल का गुबार दुकानों के भीतर घुस रहा है, इससे व्यापारी परेशान हैं। और स्थानीय लोगों और व्यापारियों का कहना है कि अस्पताल प्रबंधन संबंधित ठेकेदार को कई बार पानी का छिड़काव के निर्देश दिए गए। इस पर गौर नहीं किया जा रहा है। ठेकेदार मनमानी करते हुए लोगों के साथ ही मरीजों की परेशानी बढ़ा रहा है। सीएमओ डॉ. आरसी पंत ने कहा कि ठेकेदार नियमों का पालन नहीं करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। वहीं ठेकेदार रामानंद सिंह ने कहा कि जमा कीचड़ को जल्द हटाकर सड़क को दुरुस्त किया जाएगा। धूल से बचाव के लिए पानी का छिड़काव होगा।