अल्मोड़ा जिले में अल्मोड़ा-कोसी हाईवे से विकास भवन, मेडिकल कॉलेज, कलक्ट्रेट को जोड़ने वाली सड़क बदहाल अवस्था में पड़ी हुई है। सड़क का डामर उखड़ने से जगह जगह गड्ढ़े बन गए हैं, इन पर आवाजाही खतरनाक बनी हुई है। लोग किसी तरह खतरे के बीच सफर करते हुए मेडिकल कॉलेज और जिले के प्रमुख कार्यालयों में पहुंच रहे हैं। इस सड़क से हर रोज 40 से 50 सरकारी वाहन इन संस्थानों में पहुंचते हैं, इनमें जिले के आला अधिकारी सफर करते हैं। सड़क पर बने गड्ढे अब तक किसी को नजर नहीं आए। वहीं लोनिवि के ईई सुशील कुमार ने बताया कि सड़क सुधारीकरण के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। बजट मिलने पर यह कार्य संभव है।