राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 87 (राजमार्ग-109) के अल्मोड़ा-क्वारब पर लगातार हो रहे भूस्खलन और सड़क धंसने की घटनाओं को देखते हुए प्रशासन ने इस मार्ग पर हल्के व भारी वाहनों की आवाजाही पर पूर्णतः प्रतिबंध लगा दिया है। यह आदेश 22 जुलाई 2025 से 18 अगस्त 2025 तक प्रतिदिन रात 11:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक लागू रहेगा। जिला प्रशासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार, क्वारब पुल के पास हिल साइड में करीब 200 मीटर क्षेत्र में लैंडस्लाइड ज़ोन बनने के कारण यात्रा जोखिमपूर्ण हो गई है। सड़क के किनारे कटिंग, बोल्डर हटाने और अन्य मरम्मत कार्य लगातार जारी हैं। साथ ही, पहाड़ी क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के कारण पत्थर और मलबा गिरने की आशंका बनी हुई है, जिससे यातायात में बाधा उत्पन्न हो रही है। यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उक्त समयावधि के दौरान भारी वाहनों के संचालन को पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया है। इस दौरान यात्रियों को वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करने की सलाह दी गई है, जो इस प्रकार हैं-
1-अल्मोड़ा–विश्वनाथ–शहरफाटक मोटर मार्ग (राज्य मार्ग–13)
2=खैरना–रानीखेत मोटर मार्ग (राज्य मार्ग–14)
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि आदेश की अवहेलना की स्थिति में संबंधित वाहन मालिकों एवं चालकों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, संबंधित क्षेत्राधिकारी, थानाध्यक्ष एवं राजस्व अधिकारी को आदेश के पालन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।
