क्वारब मार्ग पर भारी वाहनों की आवाजही बंद होने की वजह से व्यापारियों को और ट्रांसपोर्ट चालकों को होने वाली परेशानी को देखते हुए व्यापार मंडल अल्मोड़ा के पदाधिकारियों ने आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मुलाकात करी। व्यापार मंडल अल्मोड़ा के जिलाध्यक्ष सुशील साह ने बताया कि मार्ग बंद होने से महंगाई बढ़ रही है भाड़ा दुगना हो गया है जिसकी सीधी मार अल्मोड़ा बागेश्वर की जनता को पड़ेगी।उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से आग्रह किया कि शीघ्र अति इसकी उचित व्यस्था बनाई जाए। जिसमें वरिष्ठ पुलिस ने व्यापारियों की और ट्रांसपोर्ट मै पड़ रहे दुगने भाड़े को देखते हुए 2 से तीन दिन मैं इसे ट्रकों की वापसी के लिए खोलने का आश्वाशन दिया है और यह भी कहा कि कुछ दिनों मै यह मार्ग भारी वाहनों के लिए खोल दिया जाएगा। यह व्यस्था लंबे समय के लिए नहीं है। अल्मोड़ा व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का आभार जताया, और शीघ्र अति शीघ्र इसे खोलने के लिए कहा है और कार्यदाई संस्था को कार्य शीघ्र अति शीघ्र करने के लिए भी कहा।
