अल्मोड़ा जिले में स्थित रानीखेत क्षेत्र के चौबटिया में सेना की ओर से चौबटिया-देहोली सड़क और रास्ता बंद करने का मामला सुलझने का नाम नहीं ले रहा है। इस मामले पर चल रहे विवाद को लेकर बुधवार को बैठक करने पहुंची संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल को भी ग्रामीणों का आक्रोश देखने के लिए मिला। ग्रामीणों ने कहा कि आए दिन सेना रास्ते और सड़क पर अपना हक जताकर इसे बंद कर देती है, इससे चौबटिया, देहोली, नागपानी के लोगों के साथ ही विद्यार्थियों और मरीजों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय टैक्सी संचालकों ने कहा कि सड़क बंद करने से टैक्सी का संचालन ठप हो रहा है। संयुक्त मजिस्ट्रेट कहा कि इस मामले में सेना के अधिकारियों से वार्ता की जाएगी। कहा कि सभी स्थानीय लोगों के नाम और फोटो राजस्व उपनिरीक्षकों को देनी होगी ताकि इसे सेना को उपलब्ध कराया जा सके। पूर्व सभासद उमेश पाठक ने चौबटिया में वैवाहिक या अन्य आयोजनों के लिए मैदान उपलब्ध कराने की भी मांग की।