अल्मोड़ा नगर में आज 01 जनवरी सोमवार को आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन समारोह के उपलक्ष में श्री राम की जन्म भूमि से आये अक्षत की भव्य कलश यात्रा निकाली गई।
जिसमें बड़ी संख्या में राम भक्तों ने भाग लिया। इस दौरान रथ पर सवार भगवान राम, लक्ष्मण, सीता और बजरंगबली विराजमान रहे। इस अक्षत कलश यात्रा व रामडोले का शुभारंभ नंदादेवी मंदिर परिसर से मुख्य अतिथि लोक सभा सांसद अजय टम्टा ने किया। जिसकी शुरुआत सांस्कृतिक नगरी के ऐतिहासि माँ नन्दा देवी मन्दिर प्रांगण से की गयी। माँ नन्दा देवी मन्दिर प्रांगण से होते हुए यह यात्रा मुख्य बाजार नंदादेवी बाजार, लाला बाजार, बाटा चौक, चौक बाजार, लोहाशेर बाजार, कारखाना बाजार, जौहरी बाजार, पलटन बाजार से होते हुए सिद्ध बाबा भोलेनाथ मन्दिर से मालरोड पहुंची। वहां से होते हुए वापस माँ नन्दा देवी के प्रांगण में शोभा यात्रा का समापन किया गया। इस शोभा यात्रा में सैकड़ों नगरवासियो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। जिसमे मातृ शक्ति, विधार्थियों, नन्हें बच्चों, युवाओं, बुजुर्गों और जनप्रतिनिधियों ने शामिल रहे। शोभा यात्रा के दौरान संपूर्ण नगरी जय श्री राम के नारों से गुंजायमान हो गई। नगर के लोगों ने भी शोभा यात्रा का जगह जगह पुष्प वर्षा, घंटियों व शंखनाद कर स्वागत किया। नगर में जगह जगह शोभा यात्रा में शामिल हुए लोगों के लिए जलपान की व्यवस्था नगर के लोगों व पुलिस प्रशासन द्वारा की गई। श्री माँ नंदा देवी मन्दिर से अक्षत, राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के निमंत्रण पत्र एवं चित्र सभी राम भक्तों को वितरित किये गये। जिला संघ चालक एवं संयोजक मण्डल तथा मातृशक्ति प्रमुख द्वारा सभी राम भक्तों से कार्यक्रम को सफल बनाने में बढ़ चढ़ कर योगदान दियाl
