सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के योग विज्ञान विभाग द्वारा आगामी “आओ हम सब योग करें” जन-जागरूकता अभियान के सुचारु आयोजन एवं उद्घाटन समारोह को भव्य बनाने हेतु विभागाध्यक्ष डॉ. नवीन भट्ट की अध्यक्षता में एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सहायक प्राध्यापक डॉ. लल्लन कुमार सिंह, डॉ. गिरीश सिंह अधिकारी, डॉ. रजनीश जोशी, सीता राम और हेमलता अवस्थी सहित विभाग के छात्र-छात्राएं विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक में 21 मई से 21 जून 2025 तक चलने वाले विशेष योग शिविरों की रूपरेखा, उद्देश्य एवं कार्यान्वयन पर चर्चा की गई। साथ ही बताया की आगामी 21 मई को सिमकनी खेल मैदान, अल्मोड़ा में इस अभियान का उद्घाटन समारोह आयोजित किया जाएगा। जिसमें विश्वविद्यालय के कुलपति, कुलसचिव, परिसर निदेशक, अधिष्ठाता छात्र कल्याण, कुलानुशासक एवं संकायाध्यक्षगण उपस्थित रहेंगे।
