मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वर्चुअल माध्यम से मां नंदा देवी मेला-2025 का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए इसे आस्था और संस्कृति का पर्व बताया। सीएम धामी ने कहा कि 2026 में आयोजित होने वाली नंदा राजजात यात्रा को भव्य रूप में मनाने की तैयारी की जा रही है। उन्होंने जागेश्वर धाम सौंदर्यीकरण के लिए 146 करोड़ रुपये की स्वीकृति और मां नंदा देवी मंदिर के पारंपरिक शैली में पुनर्निर्माण की घोषणा की।उन्होंने डीनापानी में नंदा देवी हस्तशिल्प ग्राम की स्थापना, अल्मोड़ा में 50 बेड का क्रिटिकल केयर ब्लॉक और महिला चिकित्सालय के अपग्रेडेशन की भी घोषणा की। साथ ही, 248 किमी ग्रामीण सड़कों का निर्माण, 922 करोड़ रुपये से अल्मोड़ा-बागेश्वर सड़क चौड़ीकरण, हेली सेवा, पार्किंग और सिंचाई योजनाओं को तेजी से आगे बढ़ाने की बात कही। सीएम ने स्थानीय आजीविका को बढ़ावा देने के लिए ‘एक जनपद दो उत्पाद’, ‘स्टेट मिलेट मिशन’, ‘फार्म मशीनरी बैंक’, ‘एप्पल मिशन’, ‘नई पर्यटन नीति’, ‘नई फिल्म नीति’, ‘होम स्टे’, और ‘वेड इन उत्तराखंड’ जैसी योजनाओं पर जोर दिया। साथ ही मदरसा बोर्ड समाप्त करने और अवैध मदरसों पर सख्त कार्रवाई की घोषणा की। उन्होंने कहा कि सरकार नशा मुक्त उत्तराखंड के लक्ष्य की ओर बढ़ रही है और पलायन रोकने के लिए स्वास्थ्य, सड़क, पर्यटन व हस्तशिल्प से जुड़ी योजनाओं पर काम कर रही है।
