अल्मोड़ा जिले में कुल 11 ब्लाक हैं जिसमें कुल जनसंख्या 6,22,506 है। इनमें ग्रामीण इलाकों की आबादी 5,49,106 और शहरी इलाकों की आबादी 73,400 है। जिले के ग्रामीण इलाकों में इतनी ज्यादा जनसंख्या होने के बावजूद भी यहां के लोगों को चिकित्सा से जुड़ी बुनियादी सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। कहने को तो सरकार ने स्वास्थ्य से जुड़ी हुई काफी योजनाएं चला रखी हैं और उनकी रिपोर्ट के मुताबिक हर शहरी और ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सुविधा एक समान दी जा रही है। अल्मोड़ा जिले में एक जिला अस्पताल, एक जिला अस्पताल (महिला), एक बेस अस्पताल, 4 कम्युनिटी हेल्थ सेंटर (सीएचसी), 8 प्राइमरी हेल्थ सेंटर (पीएचसी), 19 एपीएचसी और 195 एससी हैं। पुरे जिले में केवल 3-4 ही बड़े सरकारी अस्पताल हैं। 24-25 गाँव के बीच एक ही सरकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र है। इसके बावजूद भी उनको इन सामुदायिक केन्द्रों से कुछ खास सुविधाएं नहीं मिलती है। ज्यादातर सामुदायिक केन्द्रों में स्टाफ की कमी होती है और कोई भी जांच, एक्सरे और अल्ट्रासाउंड जैसी सुविधाएं भी लोगों को नहीं मिल पाती है।