अल्मोड़ा जिले इस साल नगर से लेकर गांवों तक वनाग्नि ने जमकर अपना बरपाया। जिले में वनाग्नि से चार दिन से शांत जंगलों में एक बार फिर से आग लगनी शुरू हो गयी हैं। जिससे वन विभाग, प्रशासन और आम लोगों की चिंता बढ़ने लगी है। रविवार को नगर के नजदीक पातालदेवी के साथ ही बाड़ेछीना में अचानक जंगल में आग लग गई। और देखते ही देखते आग आबादी की तरफ बढ़ने लगी तो स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना फायर सर्विस को दी। सूचना के बाद फायर सर्विस की टीम ने आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया और इसे आबादी में पहुंचने से रोका।
अब तक 149 घटनाओं में 275 हेक्टेयर जंगल जलकर हुआ खाक –
जानकारी के लिए बता दे कि इस फायर सीजन में 149 घटनाओं में 275 हेक्टेयर जंगल जलकर खाक हो गए। सुलगते जंगलों को सुरक्षित बचाने में वन विभाग के पसीने छूट गए और उसे बारिश का इंतजार था। बीते बुधवार को जिले भर में हुई बारिश के बाद जंगलों की आग शांत होने से वन विभाग ने राहत की सांस ली। उम्मीद थी कि मौसम का साथ मिलने से अब जंगलों की आग शांत होगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ है। सिर्फ चार दिन बाद ही विभाग की उम्मीदों पर पानी फिर गया।