अल्मोड़ा जिले के सल्ट, जाख गांव में बीते सोमवार को भालू द्वारा घायल किए गए तीनो लोगों की गंभीर स्थिति को देखते हुए वन विभाग तुरंत हरकत में आया है। वन विभाग की टीम ने प्रभावित क्षेत्र में गस्त कर भालू की सक्रियता पता लगाने के लिए ट्रेप कैमरे स्थापित किए है। दरअसल सल्ट के जाख गांव में भालू ने हमला कर तीन लोगों को घायल कर दिया। तीनों घायलों को उपचार के लिए रामनगर अस्पताल लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद घायल पुष्पा देवी को दिल्ली स्थित एम्स, तारी राम को हद्वानी रेफर किया गया। जबकि मोहनी देवी का रामनगर में ही उपचार चल रहा है। डीएफओ दीपक सिंह ने कहा कि चिकित्सकों की निगरानी में घायलों का उपचार चल रहा हैं। तीनों घायल अभी खतरे से बाहर हैं। उन्होंने कहा कि घायलों को नियमानुसार वन्यजीव संघर्ष के तहत मुआवजा दिया जाएगा।
