अल्मोड़ा में आज जिला व्यापार मंडल अल्मोड़ा की पहली बैठक को जोशजु होटल के सभागार मै आयोजन किया गया, जिसमें मौजूद सभी निर्वाचित पदाधिकारियों का व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष सुशील साह, जिला महामंत्री भैरव गोस्वामी, प्रदेश उपाध्यक्ष किशन गुर्रानी ने स्वागत किया गया, और संगठन के आने वाले कामो के लिए रूप रेखा तैयार की गई, इस बैठक का संचालन जिला मंत्री अमन नज्जोन की उपस्थित में किया गया।जिलाध्यक्ष सुशील साह ने सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए व्यापारी और संगठन हित मै सभी 32 इकाइयों के पुनर्गठन की बात कही और साथ ही शीघ्र ही सभी इकाइयों का भ्रमण करके सभी का गठन नए सिरे से किया जाएगा। सभी इकाइयों मै व्यापारियों की सदस्यता कराई जाएगी, जिला व्यापार मंडल की बैठक मै सर्वसम्मति से दीप सिंह डांगी को मुख्य चुनाव अधिकारी की जिमेदारी दी गई, सभी ने इस पर हर्ष व्यक्त किया, नगर मै चुनाव को देखते हुए अगली बैठक मै सदस्यता अभियान की टीम का गठन किया जाएगा, जिनके द्वारा सदस्यता कराई जाएगी, बैठक मै सभी ने अपनी तरफ से संगठन को मजबूत करने की बात कही, संगठन को मजबूत करने के लिए संगठन के कोष को भी बड़ाने पर चर्चा हुई, आज के बैठक मै व्यापार मंडल के पदाधिकारियों मै मोहन कनवाल,दीपक वर्मा, शहजाद कश्मीरी, राकेश तिवारी, दीप लाल साह, जगमोहन अग्रवाल, सुनील कर्नाटक, रंजन गुप्ता, अतुल पांडे, ललित कार्की, परवेश कुरेशी, प्रकाश बिष्ट,वकुल साह, प्रताप कनवाल , राजेंद्र प्रसाद, प्रतेष पांडे, कार्तिक साह, आदि पधाधिकारी उपस्थित थे,