त्रिशूल वेलफेयर सोसाइटी, पनुवानौला की प्रथम आम बैठक उत्साह और सौहार्द के वातावरण में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष अजय सुयाल ने की। बैठक में संस्था द्वारा पूर्व में किए गए सामाजिक कार्यों की समीक्षा की गई। साथ ही आने वाले समय के कार्यक्रमों, योजनाओं और भविष्य की रणनीति पर विस्तृत विचार-विमर्श हुआ। कार्यक्रम संचालन की ज़िम्मेदारी पंकज पांडे ने निभाई, जबकि संस्था के कोषाध्यक्ष विवेक सुयाल ने वित्तीय प्रबंधन से जुड़ी जानकारियाँ प्रस्तुत कीं। इस अवसर पर विशेष आमंत्रित सदस्य पवन गैड़ा, सौरभ पाटनी, नीरज जोशी, दीपक खनी तथा संस्था के सचिव पवन सिंह मेहता उपस्थित रहे। बैठक का समापन समाज सेवा की भावना और सामूहिक सहयोग को और मजबूत बनाने के संकल्प के साथ किया गया।
