अल्मोड़ा जिले के हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम में आयोजित की गई राज्य स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता अपने फाइनल मुक़ाबले की ओर जा पहुंची है। प्रतियोगिता का यह आखिरी मुक़ाबला देहरादून और नैनीताल के बीच खेला जाएगा। शुक्रवार को खेले गए सेमीफाइनल में दून ने टिहरी गढ़वाल और नैनीताल ने पौड़ी को हराकर फाइनल में जगह बनाई। स्टेडियम में खेले पहला सेमीफाइनल देहरादून और टिहरी गढ़वाल के बीच खेला गया। इसमें देहरादून ने 3-0 से जीत दर्ज की। दूसरा सेमीफाइनल नैनीताल और पौड़ी के बीच खेला गया। नैनीताल ने 3-0 से पौड़ी को शिकस्त दी। मुख्य अतिथि एसएसजे विवि के कुलपति प्रो. सतपाल सिंह बिष्ट ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। इस मौके पर प्रभारी डीएसओ अरुण बंग्याल, दिनेश पंत, गिरीश उप्रेती, हरेंद्र प्रसाद, मनोज पवार, एलएम जोशी, प्रतीक सती आदि मौजूद रहे।