अल्मोड़ा जिले में बीते दिनों घनेली के पास अल्मोड़ा-बागेश्वर रोड पर एक एक्सीडेंट होने के कारण 17 वर्षीय सतीश नामक युवक की मृत्यु हो गयी थी। युवक कि मौत के बाद उसके पिता ने इसकी प्राथमिकी भी दर्ज कराई थी। लेकिन इस मामले में कोई कार्यवाही न होने पर मृतक के पिता सहित स्थानीय ग्रामीण पूर्व दर्जामंत्री बिट्टू कर्नाटक के कार्यालय पहुंचे और उन्हें मामले में हस्तक्षेप कर न्याय दिलवाने की गुहार लगाई। मृतक के पिता का आरोप है कि ट्रक चालक की लापरवाही से यह हादसा हुआ जिसमें उनके पुत्र की मृत्यु हो गयी। उन्होंने कहा कि यह लापरवाही व तेज गति से ट्रक चलाने वाले वाहन चालक पर कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए। इस पर तत्काल पूर्व दर्जामंत्री बिट्टू कर्नाटक ने तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से दूरभाष पर वार्ता की और आरोपी ट्रक चालक पर कठोर कार्यवाही करते हुए गिरफ्तारी की मांग की। इस अवसर पर पीड़ित के परिवार वालों ने एक ज्ञापन भी पूर्व दर्जामंत्री को सौंपा। पूर्व दर्जामंत्री से मुलाकात करने वाले एवं ज्ञापन सौंपने वालों में हरीश चन्द्र जोशी, अजय आर्या, हरीश राम, गणेश आर्या, जगदीश राम, राजेंद्र प्रसाद, प्रकाश आर्या, अर्जुन राम, धीरज राम, मीरा रावल, हरीश लाल, जगदीश राम आदि शामिल रहे।