नगरभर में भक्तिमय माहौल के बीच मां दुर्गा की शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में शामिल भक्त भजन-कीर्तन करते हुए मां के जयकारे लगाते नजर आए। यात्रा लाला बाजार, चौक बाजार और थाना बाजार से होते हुए क्वारब नदी तक पहुंची, जहां देवी प्रतिमाओं का विधिवत विसर्जन किया गया। नगर के लाला बाजार, गंगोला मोहल्ला, राजपुरा, चौघानपाटा, धारानौला, लक्ष्मेश्वर और सिमकनी समेत कई स्थानों पर इस बार भव्य पंडाल सजाए गए थे। नौ दिनों तक चले इस पर्व में कहीं भागवत कथा तो कहीं श्रीराम कथा का आयोजन हुआ। रात्रि में भक्ति संध्या और जागरण से पूरा नगर माता के भक्ति रस में सराबोर रहा। दूर-दराज़ से आए श्रद्धालुओं ने भी माता के दर्शन किए और शोभायात्रा में शामिल होकर उल्लास व्यक्त किया। प्रतिमाओं के विसर्जन के साथ ही नवरात्र पर्व का समापन हुआ, लेकिन नगरवासियों के दिलों में मां दुर्गा के भजन और उत्सव की गूंज देर तक बनी रही।
