पांच पदों के लिए 30 उम्मीदवारों के भविष्य का फैसला शुरू।राजकीय शिक्षकसंघ का पंचम द्विवार्षिक अधिवेशन शुरू। धन सिंह रावत ने किया शुभारंभ
अल्मोड़ा। अल्मोड़ा के जीआईसी में राजकीय शिक्षक संघ का पंचम द्विवार्षिक अधिवेशन शुरू हो गया है। अधिवेशन में प्रदेश भर के शिक्षक पहुंचे हैं। गुरुवार को शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने अधिवेशन का शुभारंभ करते हुए कहा कि शिक्षकों को शिकायतों का जल्द निराकरण किया जाएगा। वहीं, राजकीय संघ के प्रांतीय चुनाव को लेकर तैयारी शुरू हो गई है। विभिन्न विद्यालयों के डेलीगेट्स बनाये जा रहे हैं। यह प्रक्रिया शाम चार बजे तक चलेगी। डेलीगेट्स को ही मतदान का अधिकार होगा। दूसरी और दोपहर बाद नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू होगी। पांच पदों के लिए 30 उम्मीदवारों के मैदान में उतरने की उम्मीद है। कार्यक्रम को लेकर शिक्षकों ने भव्य तैयारी की थी। पंडाल में करीब एक हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था थी, लेकिन भारी बारिश से तैयारियों में पानी फिर गया। फिलहाल प्रकिया कॉलेज के सभागार में संचालित की जा रही हैं।
