अल्मोड़ा के नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकतर गलियां और सार्वजनिक मार्गों पर अंधेरा होने की वजह से देर रात कही आने जाने में राहगीरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। अंधेरे का लाभ उठाकर तेंदुए सहित सूअर आबादी क्षेत्र में आ जाते हैं। कई बार तेंदुए लोगों पर हमला कर उन्हें घायल कर देते हैं। सूअर किसानों की फसलों को बर्बाद कर रहे हैं। अंधेरी गलियां रोशन होंगी तो वन्य जीवों की आबादी में आवाजाही रुकेगी और खतरा कम होगा। राज्य योजना के तहत उरेडा 11 विकासखंडों में 1275 सोलर लाइट स्थापित करेगा। उरेडा ने राज्य योजना के तहत 1275 स्ट्रीट लाइट का प्रस्ताव शासन को भेजा है। इस योजना के धरातल पर उतरने से नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में अंधेरी गलियां जल्द सोलर लाइट की रोशनी से जगमगाएंगी। इसमें दो करोड़ रुपये खर्च होंगे।
