अल्मोड़ा जिले में स्थित जागेश्वर धाम के बिल्कुल पास अधजली लकड़ियों और मानव अवशेषों से पटे शवदाह स्थल में पड़ी की अधजली लकड़ियों की आखिरकार सफाई हुई है। एसडीएम एनएस नगन्याल के निर्देश के बाद मंदिर समिति ने सजगता दिखाते हुए यहां लगे अधजली लकड़ी के ढेर को जलाते हुए शवदाह स्थल की सफाई कर भक्तों और स्थानीय लोगों को राहत पहुंचाई है।