अल्मोड़ा जिले में स्थित रामकृष्ण कुटीर में आज दिनांक 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन कर बड़े ही धूम धाम से देश के 75वें गणतंत्र दिवस को मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत आश्रम के शिवानंद पुस्तकालय प्रांगण में मुख्य अतिथि जिला वन अधिकारी दीपक सिंह (IFS) और आश्रम के अध्यक्ष स्वामी ध्रुवेशानंद महाराज ने संयुक्त रूप से झंडारोहण करते हुई की। इस अवसर पर स्वामी ध्रुवेशानंद ने आगंतुक अतिथि और नागरिकों का अभिनंदन करते हुए भारत की आजादी के विचार में स्वामी विवेकानंद के ओजभरे विचारों के प्रभावों के बारे में बताया।
वहीं राजकीय इंटर कॉलेज लोधिया अल्मोड़ा के बच्चों ने स्वागत गीत, देशभक्ति गीत गाकर मौजूद जनमानस के बीच देशभक्ति के भाव का प्रसार किया। पूजा लटवाल, प्रीति लटवाल, क्रदय अर्थ दास ने जहां भाषण दिए वहीं स्वयंसेवी राजेश गिरी ने स्वामी विवेकानंद के स्वदेश मंत्र का पाठ किया। मुख्य अतिथि दीपक सिंह (IFS), DFO अल्मोड़ा ने सभा को संबोधित करते हुए रामकृष्ण कुटीर का देशभक्ति प्रसार पर धन्यवाद प्रेषित किया।
उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान की प्रस्तावना, संविधान का सार है जिसमें समानता, बंधुत्व को अपनाकर सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक न्याय की बात कही गई है। जो स्वामी विवेकानंद के स्वदेश मंत्र में भी है। इसलिए भारत को धर्म, विज्ञान, तकनीक जैसे तमाम क्षेत्रों में समन्वित विकास करना है जिसमें हर नागरिक की भागीदारी सुनिश्चित हो। कार्यक्रम का संचालन हरि दत्त भट्ट ने किया। कार्यक्रम में आश्रम की ओर से सभी को मिष्ठान वितरण किया गया।और अंत में राष्ट्रीय गीत वन्देमातरम के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।