अल्मोड़ा जिले राजकीय इंटर कालेज बमनस्वाल में बड़े ही उत्त्साह के साथ 75वां गणतंत्र दिवस मनाया गया। गणतंत्र दिवस पर राजकीय इंटर कालेज के पूर्व छात्र और भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष राजन चन्द्र जोशी ने समस्त विद्यालय परिवार और छात्रों छात्रों सहित सभी क्षेत्रवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की। राजन जोशी ने कहा आज वह जिस भी स्थान पर हैं वहां तक पहुचने के लिए कठिन मेहनत व विद्यालय के गुरुजनों की सही दिशा निर्देश से संभव हुआ है। उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि कोई भी लक्ष्य कठिन नही होता अगर उसको पाने के लिए अगर निरंतर प्रयास किया जाता है। भारत विश्व का सबसे बड़ा गणराज्य वाला देश है और आज ही के दिन भारत का संविधान लागू हुआ। भारतीय सविंधान को तैयार करने में जितने महान विभूतियों का सहयोग रहा उन सभी को याद करते हुए उन्हें नमन किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य हरीश आर्या ने गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि हमें गर्व होता है जब हमारे द्वारा पढ़ाया हुआ कोई छात्र समाज में अच्छा कार्य करता हो और अपने कार्य से अपनी एक विशिष्ट छवि बनाता हो।जिससे वह विद्यालय का नाम आगे बढ़ाता हो। गणतंत्र दिवस समारोह में विद्यालय के छात्र-छात्रों द्वारा सुंदर सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। समारोह में विद्यालय के अध्यापक भगवान सिंह गैंडा, मिनिका आर्या, दिनेश चंद्र जोशी, गौरव डालाकोटी, शिव दत्त पांडे, दीपक जोशी, सरिता आर्या, हिमांशु पांडे, कैलाश पांडेय सहित अनेकों लोग उपस्थित रहे।