अल्मोड़ा जिले में पशुओं की गणना करने के लिए पशुपालन विभाग तैयारियों में जुट गया है। जिसको लेकर चार महीने का समय निर्धारित किया गया है। राष्ट्रीय कार्यक्रम के तहत हर पांच वर्ष में पशुओं की गणना की जाती है। गणना के लिए 75 संगणक और 15 सुपरवाइजरों की ड्यूटी लगाई गई है। संगणक और सुपरवाइजर घर-घर जाकर मौके पर ही पशुओं को टैग लगाकर उनकी गणना भी करेंगे और मोबाइल के माध्यम से गणना कर ऑनलाइन डाटा की जानकारी सीधे जिला मुख्यालय भेजा जाएगा। पशुपालन विभाग एक सितंबर से गणना शुरू करेगा। टैग लगाने के बाद ही पशुओं को टीकाकरण, बधियाकरण, बीमा सहित अन्य सुविधाएं पशुपालक को मिल पाएंगी।
