अल्मोड़ा नगर में आज दिनांक 06 मई सोमवार को व्यापार मंडल और नगर व्यापार मंडल अल्मोड़ा ने जिलाधिकारी से मुलाक़ात कर जाखंन देवी क्षेत्र में सीवर लाइन पड़ने से मार्ग में उत्पन्न हुई समस्याओं से अवगत करायाऔर संबधित विभाग जल निगम की लचर कार्यशैली पर वार्ता की। व्यापार मंडल का कहना है की एक महीने की परमिशन लेकर 5 महीने काम को खीच दिया गया है और काम अभी भी पूरा नहीं हुआ है पूरे नगर का यातायात और व्यापार खतम हो चुका है व्यापार मंडल अल्मोड़ा द्वारा जिलाधिकारी महोदय से इस कार्य को रात मै कराने की अपील की गई है और संबधित विभाग और अधिकारियो की ढिलाई बरतने पर इन अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही करने को भी कहा गया है, व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुशील साह ने जिलाधिकारी अल्मोड़ा से समस्त व्यापारियों की तरफ से निवेदन करा की बचे कार्य को जल्द से जल्द अपनी निगरानी में पूरा कराए, और कार्य को रात को कराया जाए दिन भर रास्ता बंद न किया जाए। व्यापारियों और आम जनता की तकलीफ को नजर अंदाज न किया जाए। इसी क्रम मै अल्मोड़ा नगर व जिला व्यापार मंडल अल्मोड़ा ने जिलाधिकारी अल्मोड़ा के माध्यम से माननीय मुख्य मंत्री पुष्कर सिंह धामी को भी कैची धाम में बायपास के निर्माण हेतु ज्ञापन सौंपा गया और समस्त अल्मोड़ा जिले के व्यापारियों ओर आमजनमानस की तरफ से अपील की गई की शीघ्र अति शीघ्र इस बायपास का निर्माण सुरु किया जाए क्योंकि आने जाने वाले टूरिस्ट और यात्रीयो को बहुत सी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है अल्मोड़ा हल्द्वानी की यात्रा मै तीन घंटे लगने वाला समय अब 6 घंटे हो गया है, पहाड़ों का टूरिज्म भी कैंची में लगने वाले जाम के कारण काफी प्रभावित हुआ है। इस बायपास का निर्माण शीघ्र कराया जाए।
यह लोग रहे उपस्थित –
जिलाधिकारी अल्मोड़ा से मिलने में जिला व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुशील साह कार्यकारी अध्यक्ष संजय अग्रवाल, नगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजय वर्मा, वरिष्ट नगर उपाध्यक्ष मुकुल जोशी, सयुक्त महामंत्री दिनेश मठपाल, जिला मंत्री अतुल पांडे, जिला सरक्षक राकेश तिवारी, नगर उपसचिव आशीष भारती, जिला उपाध्यक्ष पवन साह आदि पदाधिकारी उपस्थित थे।