अल्मोड़ा जिले की जागेश्वर विधानसभा के धौलादेवी ब्लॉक की सबसे बड़ी पेयजल योजना जवाब देने लगी है। इस योजना से लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है। इससे यहां के लोग परेशान हैं। आज दिनांक 14 मई मंगलवार को भी लोगों को पानी की व्यवस्था के लिए यहां-वहां भटकना पड़ा। करोड़ों की सरयू पेयजल योजना बारिश नहीं होने से ठप पड़ी हुई है। स्थानीय लोगों के मुताबिक एक सप्ताह से नलों से पानी नहीं टपका है। जबकि, पिछले वर्ष ही पम्प के इंटेक में फिल्टर डलवाए गए हैं। होटल व्यवसायी सुरेश जोशी ने बताया सरयू पम्पिंग के लिए 32 लाख की लागत से भैसोड़ी गधेरे से लाइन बनाई जानी थी। जिससे की पानी की वैकल्पिक व्यवस्था हो सके, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। एक सप्ताह से लोग निजी वाहनों से पानी की व्यवस्था करने में जुटे हैं।